100 रुपये से कम में मिलते हैं कई Recharge Coupons, जानें Airtel, Jio और Vi में कौन बेस्ट
नई दिल्ली. तमाम टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज कूपन ऑफर कर रही हैं. Airtel, Jio और Vi आए दिन नए प्लान्स निकाल रही हैं. लेकिन इनमें सबसे रोचक हैं 100 रुपये से कम दाम वाले रिचार्ज प्लान्स. भले इनकी कीमत कम है लेकिन ग्राहकों को इनमें कई शानदार ऑफर्स मिलते हैं. आज हम तमाम कंपनियों को इन्हीं प्लान्स के बारे में आपको जानकारी देंगे.
Airtel के रुपये से कम के प्लान्स
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को दो शानदार रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है. पहले रिचार्ज प्लान की कीमत 79 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलता है. दूसरे प्लान की कीमत 49 रुपये है. इस प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिनों की है. लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 100MB डेटा दिया जाता है.
Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान्स
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिलायंस Jio भी 100 रुपये से कम में कुछ रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. पहला प्लान 51 रुपये का है. इमें ग्राहकों को जबर्दस्त 6GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी एक 21 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है. इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है. ये दोनों ही प्लान टॉप-अप वाले हैं. यानी जियो ग्राहकों के पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा मिलेगा.
Vi का सस्ता प्लान
Vi (Vodafone- Idea) भी अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी का एक 48 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 3GB डेटा मिलता है. साथ में 200MB डेटा भी मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अलावा वी का एक 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है. इसमें कुल 12GB डेटा दिया जाता है.