एक छत के नीचे सभी प्रकार की जांच व रिपोर्ट की सुविधा मिलना संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि : सिंहदेव

अम्बिकापुर/अनिश गंधर्व.  छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को मेडीकल कॉलेज अस्पताल में सरगुज़ा संभाग के पहला   अत्याधुनिक लैबोरेटरी हमर लैब का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री आयुष्मान अधोसंरचना मिशन के तहत इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी हमर लैब की स्थापना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सीडीसी अटलांटा के संयुक्त तत्वावधान में राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल परिसर में करीब 1:25 करोड़ की लागत से किया गया है। अत्यधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हमर लैब से वर्तमान में 110 प्रकार की जांच सुविधा मिल रही है जो भविष्य में बढक़र 176 तक हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने हमर लैब के विभिन्न कक्षां का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया और जांच एवं रिपोर्ट की प्रक्रिया से अवगत हुए। हमर लैब की अधिकांश प्रक्रिया कम्प्यूटराइज है। विंडो से ऑनलाइन टोकन जारी होने के पश्चात डिस्प्ले बोर्ड पर टोकन नम्बर डिस्प्ले होता है जिसके अनुसार सैम्पल देने मरीज कक्ष में पहुंचता है। सैम्पल के बाद रिपोर्ट तैयार होने पर वहीं दे दिया जाता है। रिपोर्ट संबंधी सूचना मरीज के मोबाइल पर भी भेजी जाती है।
कार्यक्रम को सकबोधित करते हुए स्वस्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि बीमारी के ईलाज की पहली कड़ी जांच होती है जांच से ही उपचार की शुरुआत होती है। सभी प्रकार की जांच की सुविधा और उसका रिपोर्ट एक छत के नीचे प्राप्त हो इसके लिए हमर लैब की शुरुआत की जा रही है। इस सेंट्रलाइज लैब के शुरू होने से मरीजां को जांच व रिपोर्ट के लिए भटकना नही पड़ेगा। एक बार सेंपल देने के बाद कई प्रकार की जांच की रिपोर्ट कुछ देर में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। मानक स्तर पर करीब 134 प्रकार की जांच की सुविधा प्रत्येक जिला स्तर के हमर लैब में होगी।। इस प्रकार की सुविधा मिलना संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। पूरे प्रदेश में यह व्यस्था लागू होगी।  उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हमर लैब की स्थापना प्रदेश में अम्बिकापुर में सबसे पहले हुआ है। हमर लैब की सुविधा आने वाले समय में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!