January 16, 2022
गीतांजलि एक्सप्रेस नियमित मार्ग से चलेगी
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण दिनांक 15 जनवरी 2022 से 23 जनवरी 2022 तक सीएसएमटी से चलने वाली गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस तथा दिनांक 16 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलाने की घोषणा की गई थी।इसमें संशोधन करते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों को नियमित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ियां अपने नियमित मार्ग से चलेगी।