जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का मामला : छात्र-छात्राओं पर दोबारा फीस जमा करने बनाया जा रहा है दबाव

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जीएनएम नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय  में ज्ञापन सौंपा है। अपनी समस्या लेकर आये छात्र-छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस वसूलने के बाद दोबारा फीस की मांग की जा रही है। वर्ष 2021 में जिस दौरान फीस जमा कराई गई थी इस दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा कई छात्र-छात्राओं को रसीद भी नहीं दी गई थी। कुछ ही लोगों के पास ही फीस जमा की रसीद है। अब कालेज प्रबंधन द्वारा सीधे तौर पर धमकी दी जा रही है कि फीस जमा नहीं करोगे तो एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा और न ही परीक्षा फार्म जमा किया जायेगा। उस्लापुर स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज संजीवनी इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत नर्सिंग की छात्रों ने कहा कि हम लोग गरीब वर्ग से है। हमारे परिजन हमे नर्सिंग कोर्स कराने के लिये ले-देकर फीस की व्यवस्था कर हमारा एडमिशन करा सके हैं। एक बार फीस जमा करने बाद हम लोग दोबारा फीस कहां से लायें। जमा की गई फीस की रसीद को कॉलेज प्रबंधन द्वारा शून्य घोषित कर दिया गया है। हम लोग मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गये हैं। कलेक्टर कार्यालय में अपनी अर्जी देने आई छात्राओं ने मीडिया कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे नाम का और फोटो का प्रयोग न करें। कालेज प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने वाला कोई नहीं है। छात्राओं ने कहा कि कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष रखी गई समस्या पर अगर समाधान नहीं किया गया तो हम लोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!