May 2, 2024

हटिया एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को सप्ताह मे दो दिन

File Photo

बिलासपुर.  रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा हटिया एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चल रही 02812/02811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रत्येक शुक्रवार को हटिया एवं विपरीत दिशा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रविवार को चल रही थी । इस गाड़ी के परिचालन सप्ताह एक दिन के स्थान पर सप्ताह में दो दिन किया जा रहा है, अब यह गाड़ी दिनांक 19 एवं 26 जून, 2021 को हटिया से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 21 एवं 28 जून, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हटिया द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बन कर चलेगी ।

हावड़ा-सांईनगर शिर्डी–हावड़ा के मध्य 02  फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा हावड़ा एवं  सांईनगर शिर्डी के मध्य 02594 / 02593 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा हावड़ा से प्रत्येक (गुरुवार) 17 एवं 24 जून, 2021 को एवं सांईनगर शिर्डी से प्रत्येक (शनिवार) 19 एवं 26 जून, 2021 को रवाना होगी । इस गाड़ी में 02 पावरकार, 05 सामान्य,  08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू  कोच सहित   कुल 18 कोचों के साथ यह गाड़ी चलाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनघोषणा पत्र में किये वायदों पर खरी न उतर पाई भूपेश सरकार : अमर
Next post शहर के सड़कों की मरम्मत और बरसात से पहले बचे हुए कार्य पूर्ण कराए : मेयर
error: Content is protected !!