May 3, 2024

जनघोषणा पत्र में किये वायदों पर खरी न उतर पाई भूपेश सरकार : अमर


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर जनघोषणा पत्र में किए वादों को पूरा न करने पर प्रदेश की भूपेश सरकार के वादा खिलाफी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण मण्डल के मगरपारा स्थित महारानी लक्ष्मीबाई नगर शक्ति केन्द्र में तथा भाजपा उत्तर मण्डल सरकण्डा में फक्कड़ गली, चांटीडीह अथवा भाजपा पश्चिम मण्डल में कस्तुरबा नगर, स्वर्णजयंती नगर, के घरों में पहुंचकर वार्डवासियों से सरकार के द्वारा की गई वादा खिलाफी तथा वार्ड के वर्तमान हालातों के बारे में चर्चा की गई। लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि, नाली तक की सफाई वार्डो में नहीं हो पा रही है, विकास तो कोसो दूर की बात है। चांटीडीह के लोगों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखा, लोगों ने कहा कि, जिस मकान में वे लोग कई वर्षो से निवासरत् है, उसे निगम वाले रोज आकर खाली करने हेतु धमकी देते है।


लोगों ने कहा कि, हमको प्रधानमंत्री आवास दिला दो, तो निगम वाले एक लाख रूपये की मांग करते है, इतने पैसे वे कहां से लाए। लोगों ने श्री अग्रवाल को बताया कि, राशन भी सही समय में नहीं मिल रहा है, जिन-जिन क्षेत्रों में श्री अग्रवाल लोगों से रूबरू हुए वहां लोगों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनगिनत परेशानियां बताई। निराश्रित पेंशन नहीं बढ़ना, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलना, शराब बंदी नहीं होना, लोगों को रोजगार नहीं मिलना आदि बताते हुए लोगों ने कहा कि, वह अब पछता रहे है, आगामी चुनाव में अब हम लोग कांग्रेस के बहकावें में नहीं आने वाले है।

इस मौके पर श्री अग्रवाल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, मनीष अग्रवाल, चंदु मिश्रा, पार्षद विजय ताम्रकार, अजीत सिंह भोगल, महेश चंद्रिकापूरे, मकबूल अली, श्याम साहू, डी.के. साहू, प्रवीण तिवारी, संतोष साहू, राजेश दूसेजा, राजेश पाण्डेय, रमेश जायसवाल, अशोक सराफ, चंदना गोस्वामी, विश्वजीत ताम्रकार, अशोक सराफ, नारायण गोस्वामी, किशोर यादव, कंचन दूसेजा, मीना गोस्वामी, युसुफ रजा बरकाती, अमित तिवारी, महेन्द्र वर्मा, बिज्जु यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश सरकार की नाकामी को गिनाने भाजपा नेताओं ने दी घर-घर दस्तक
Next post हटिया एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को सप्ताह मे दो दिन
error: Content is protected !!