June 17, 2024

जाको राखे साइयां! घने जंगल में 3 दिन अकेले भटका 3 साल का मासूम, प्यास लगी तो गंदे नाले का पिया पानी

(सांकेतिक फोटो )

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में तीन साल के एक मासूम बच्चे के रेस्क्यू का डरावना मामला सामने आया है. इस लड़के ने जंगल की घनी झाड़ियों में तीन दिन और तीन रात अकेले जिंदा रहकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. पुलिस और बचाव दल की नजर जब इस लड़के पर पड़ी तो वो भी दंग रह गए. एंथनी नाम के इस बच्चे के शरीर पर सिर्फ एक टी-शर्ट और नैपी पैंट थी. जिसे आखिरी बार सिडनी (Sydeny) से करीब 140 Km दूर स्थित गांव में अपनी फेमिली कॉटेज में देखा गया था.

ऑटिज्म से पीड़ित है बच्चा

दरअसल ये बच्चा भूलने की बीमारी यानी ऑटिज्म (Autism) से पीड़ित है. बचाव दल के सामने उसकी बीमारी भी एक चुनौती थी. इसके बावजूद 4 सितंबर को, एक खोज दल ने बच्चे की तलाश शुरू की. परिवार वाले भी अपने बच्चे की सलामती के लिये परेशान थे. उनका कहना था कि भविष्य में वो उसे खुद से दूर नहीं होने देंगे.

हेलीकॉप्टर से देखा गया बच्चा

सभी के लिए बड़े अचरज की बात ये थी कि इस मासूम को सबसे पहले हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों ने देखा. उस दौरान वो एक नाले से पानी पी रहा था. उसके शरीर पर कुछ खरोंच और चींटी के काटने के बाद पड़े लाल निशान भी थे. हालांकि जंगल में तीन दिन अकेले बिताने के बावजूद एंथनी काफी बेहतर स्थिति में था. लोगों को हैरानी इस बात पर भी थी क्योंकि रात में इस जंगल का तापमान घटकर महज 6 डिग्री रह जाता है.

पुलिस ने साझा की जानकारी

एंथनी के मिलने के तुरंत बाद NSW पुलिस फोर्स ने ट्विटर पर इस खबर से जुड़ा अपडेट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘लापता बच्चा अबसे कुछ देर पहले मिल गया है. फिलहाल वो पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित दिख रहा है, इसके बावजूद मेडिकल स्टाफ उसकी जांच कर रहा है.’

बच्चे के पिता ने एंथनी के मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये चमत्कार ही है कि उनका बेटा एक घने जंगल में इस तरह तीन दिन अकेले रहा. पिता ने संवाददाताओं से बताया कि जैसे ही उसने अपनी मां की आवाज सुनी तो आंखे खोली फिर उनसे चिपक कर सो गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की दिलचस्प बात ये भी रही कि जंगल के जिस हिस्से में एंथनी था वहां पर पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन उनमें से किसी की नजर इस बच्चे पर नहीं पड़ी.

इसी तरह के एक अन्य मामले में, एक 72 वर्षीय सीनियर सिटिजन भी जंगल में खो गये थे. उन्होंने भी जंगल में 3 दिन तक बारिश का पानी पीकर अपना समय बिताया. लियोनार्ड नाम के बुजुर्ग को हाल ही में थाईलैंड के जंगलों से रेस्क्यू किया गया. वो दोस्तों से मिलने बाइक से निकले थे लेकिन खोन केन प्रांत में वो रास्ता भटक गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर से अचानक गायब हुई पालतू बिल्ली, फिर जो हुए उसे जानकर उड़ जाएंगे होश
Next post इंडोनेशिया की जेल में लगी भीषण आग, सो रहे 40 कैदियों की झुलस कर मौत
error: Content is protected !!