iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News, इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि Apple इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय कंपनियों में से एक है. यह अमरीकी कंपनी हर साल ढेरों प्रोडक्टस लॉन्च करती है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. इस साल भी Apple कई सारे प्रोडक्टस लॉन्च कर रही है जिसमें iPhone 13 भी शामिल है. जो तमाम ग्राहक इस फोन के लॉन्च की राह देख रहे हैं उन्हें हम बता दें कि यह फोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है.
कब लॉन्च हो रहा है iPhone 13
कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि Apple इस साल सितंबर में होने वाले अपने वार्षिक आयोजन में iPhone 13 समेत कई नये प्रोडक्टस लॉन्च करने जा रहा है. वैसे तो Apple ने इसकी कोई एक तिथि का कोई ऐलान तो नहीं किया है लेकिन March 24 की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि iPhone 13 की रिलीज डेट सितंबर के आखिरी हफ्ते की हो सकती है. Apple मुख्यतः अपने आयोजन मंगलवार या बुधवार को रखता है और नये iPhones वैसे सितंबर के आखिरी हफ्ते के शुक्रवार को रिलीज किए जाते रहे हैं. CNET के मुताबिक iPhone 13 की पहली झलक 8 सितंबर को दिखाई जा सकती है और इसका लॉन्च 17 सितंबर को हो सकता है. अब देखना यह है कि यह रिपोर्ट्स किस हद तक सच होती हैं.
विश्लेषकों का क्या कहना है
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्डमैन का यह अनुमान है कि कोविड के चलते यह आयोजन पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाला है. ऐनिलिस्ट मिन-चिंग कुओ का भी मानना है कि सामान्य स्थितियों में Apple कई वर्षों से अपने प्रोडक्टस सितंबर में लॉन्च करता आया है और उसकी यह प्रथा पिछले वर्ष कोविड के कारण टूट गई. विश्लेषकों का यह अंदाज़ा है कि Apple इस साल से वापस अपनी प्रथा कायम करेगा और इसलिए iPhone 13 सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च हो सकता है.
iPhone 13 में क्या होगा खास
आपको बता दें कि खबरों की मानें तो Apple iPhone 13 के चार मॉडल लॉन्च करने जा रहा है जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। बेहतर कैमरा सेटअप, A15 चिप और 5G सपोर्ट इन फोन्स को काफी खास बनाता है. साथ ही, इसके दोनों Pro मॉडल्स में 120Hz के प्रो-मोशन डिस्प्ले भी हो सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि Apple आधिकारिक रूप से, रिलीज डेट को लेकर फैल रही खबरों की जल्द ही पुष्टि करे और सभी iPhone प्रेमियों को खुश कर सके.