Apple iMessage और WhatsApp को टक्कर देने के लिए Google जोड़ रहा नए फीचर
नई दिल्ली. Google अपने मैसेज App में डिफॉल्ट तौर पर लगातार फीचर जोड़ता रहता है. यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जो पिन फीचर (Pin Feature) कहलाएगा. यह फीचर मौजूदा समय में Apple iMessage और WhatsApp पर है. कहा जा रहा है कि इन फीचर को एड करने से Google यूजर्स को काफी फायदा होगा. साथ ही App ज्यादा फ्रेंडली होगा.
‘Pin to top’ फीचर
रिपोर्ट के अनुसार App कोड ‘Pin to top’ को रेफर कर रहा है. इसके अलावा इसमें ‘Unpin from top’ के बारे में भी कहा गया है. दावा किया जा रहा है इस फीचर से तीन चैट्स को एक बार टॉप पर पिन किया जा सकता है. iMessage और WhatsApp पर तीन चैट्स को पिन करने का फीचर पहले से ही उपलब्ध है.
मैसेज को कर सकेंगे स्टार
डेवलपर ने बताया गूगल यूजर्स को किसी मैसेज को स्टार करने का फीचर भी मुहैया कराएगा. WhatsApp पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है. यह फीचर किसी को महत्वपूर्ण मैसेज को ट्रेक करने में मददगार होता है.
बंद हो रही है Google की ये खास सर्विस
Google के मुताबिक 15GB का स्पेस हर Gmail यूजर्स को दिया जाएगा. इस स्पेस में Gmail के Emails भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज. इसमें Google Drive भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं. अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे.
Related Posts

भारत ने किया SMART परीक्षण, चीन-पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
