December 5, 2022
बसाहट से पहले ही बदहाल हो रहा है गरीबों के लिए बनाया गया सरकारी आवास, आसमाजिक तत्वों ने बना लिया अड्डा
बिलासपुर/अनीश गंधरव. चिंगराज पारा वार्ड क्रमांक 54 में तालाब किनारे गरीबों के लिए स्मार्ट आवास बनाया गया है, किन्तु आवंटन के आभाव में ये मकान जर्ज़र हो रहे है. यहाँ आसमाजिक तत्वों का दिन भर मजमा लगा रहता है. आसपास के लोग सहमे हुए, विरोध करने वालों के साथ मारपीट की घटना हो रही है.रख रखाव के आभाव में दरवाजा खिड़की चोरी हो चुके. इन मकानों को अगर जल्द से जल्द गरीबों को वितरित नहीं किया तो आने वाले समय मे इसे उजड़ने से कोई रोक नहीं सकता.
चिंगराज पारा अरपा पार का बड़ा वार्ड है. यहा रिकांडो बस्ती को तोड़कर आवास बनाया गया है इसके ठीक पीछे तालाब किनारे स्मार्ट क्वाटर का निर्माण किया गया है. इन मकानों को आबंटित नहीं किया गया है. धीरे धीरे ये मकान जर्ज़र हो रहे हैं. खिड़की, दरवाजा चोरी हो चुके. नशेड़ी यंहा दिन भर रहते. रोजाना हो रही मारपीट की घटना से आस पास के लोग सहमे हुए है.बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण अभी कुछ बचा हुआ है. पार्किंग की सुविधा के साथ बनाये गए इन मकानों में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. मिडिया की टीम ज़ब मौके पर गई तो हर ब्लॉक में आपत्ति जनक सामान पड़े हुए थे. आस पास रहने वालों ने भी मिडिया के सामने बोलने से इंकार कर दिया.
खुले आम आती है देह व्यापार में लिप्त लड़कियां
आस पास के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि दिन भर नशेड़ी युवकों का डेरा जमा रहता है. खुलेआम लड़की यहाँ लाई जाती है. बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस और निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
लिखित में कर चुका हूं शिकायत- पार्षद
वार्ड पार्षद राम प्रकाश साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री मंत्री आवास का आबाँटन नहीं होने से चोरी हो रही है वहीं आसमाजिक तत्वों का आतंक फैला हुआ है. लोग भयभीत वतावरण में अपना जीवन यापन कर रहे है. निगम और पुलिस में मैं लिखित शिकायत दे चुका हूं. आम जनता को परेशानी हो रही है जिसका मुझे भी खेद है.