April 28, 2024

लॉकडाउन वाले राज्यों में सरकार दें ईएमआई में राहत


दिल्ली. देश में दूसरी बार लॉक डाउन लग रहा है। कोरोनावायरस को देखते हुए कई राज्यों दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ने आपने शहरों और कस्बों में दोबारा से लॉकडाउन लगाया है। इससे व्यापारी वर्ग और दुकानदार और प्राइवेट नौकरी वालों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। कई व्यापारी और दुकानदार और प्राइवेट नौकरी करने वालों ने कई बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से अपने घरों और कार और स्कूटर और बाइक के लिए लोन लिया हुआ है। उनके किस्तों EMI बहुत मुश्किल होने जा रही है। वह किस प्रकार अपनी महीने की किस्तें EMI लोन भरेंगे । इसके लिए सरकार और राज्य सरकारों को आर बीआई RBI से निवेदन करना चाहिए लोगों को व्यापारी वर्ग दुकानदारों और प्राइवेट नौकरी करने वालों को एक राहत मिले। साथ ही इस साल का ब्याज नहीं लिया जाए । किस्तों EMI के लिए और समय बढ़ाया जाए , ब्याज मुक्त हो। इन राज्यों के व्यापारियों और उद्योग करने वाले दुकानदारों और प्राइवेट नौकरी करने वालों को एक राहत मिलेगी । पिछली बार लोगों के पास कुछ बचत के पैसे थे इस बार व्यापार और उद्योग धंधे और दुकानदारों का काम भी इतना नहीं हुआ है और साथ ही क्यों लोगों की प्राइवेट नौकरियों से उनको हटाया गया है। इसको देखते हुए राज्य सरकारों को चाहिए आरबीआई को इनकी किस्तो पर एक साल कि लोन माफ करें और और EMI किस्तों में ब्याज Interest एक साल माफ किया जाए । कुछ समय के लिए किस्तों EMI आगे की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्रूर तानाशाह हिटलर के 50वें जन्मदिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया
Next post बीमारी एक ऐसी दशा है जिसका अनुभव शरीर में किया जाता है, पर इसका अस्तित्व होता है मन में
error: Content is protected !!