सरकारो को शराब बंदी में विशेष दिलचस्पी नही-गुरुदेव शक्तिपुत्र
बिलासपुर। नशा मुक्ति के लिए देश भर में अपने भक्तो के मध्यम से शिविर लगाकर अभियान चला रहे परमपूज्य गुरुदेव श्री शक्ति पुत्र महाराज जी का दो दिवसीय शिविर साइंस कॉलेज मैदान,बिलासपुर में संपन्न हुआ।
इस दौरान परम पूज्य गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र महाराज ने अपने भक्तो को संदेश देते हुए कहा की नशा हमारे जीवन को नाश करने वाला प्रमुख कारक है। यह प्रकार के अपराधी का जड़ है। नशे की हालत में गाड़ी चलाने से हम दुर्घटना के शिकार हो जाते है, नशे के कारण हम अपराध करने लगते है,नशे के कारण ही हम घर व परिवारों के लोगो के साथ मारपीट करते है और नशे के कारण ही हम चोरी करने लग जाते है। इस तरह नशा सभी अपराधो का जड़ है। इसलिए हम सभी को इस नशे का तत्काल परित्याग कर देना चाहिए।
पुज्यगुरुदेव ने कहा कि सरकार को शराब से एक बड़ा राजस्व का लाभ मिलता है। चुनाओ में राजनीतिक नेताओं को यही शराब माफिया पैसे और शराब दोनो से मद्दत पहुंचाते है। जिसके कारण सरकारो को शराब बंदी में विशेष दिलचस्पी नही है। लेकिन हम शराब बंदी के लिए अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करते रहेंगे। हमारे कार्यकर्ताओ के द्वारा आज तक हमने लगभग 2 हजार से भी ज्यादा बार अवैध शराब पकड़वाए है। इस दौरान हमारे समर्थको शिष्यों के ऊपर कई बार हमला भी हुआ लेकिन हम अपने लक्ष पर अडिग रहेंगे । समाज को नशा मुक्त बनाकर ही रुकेंगे।
पूज्य गुरुदेव जी ने कहा कि आज परिवार बिखर रहे है। छोटी छोटी बातो पर सास बहू के झगड़े देखे जाते है। लेकिन देखा गया है अधिकतर मामलों में सास ही गलत होती है।सास अगर अपनी बहु को अपना बेटी मान ले तो ये लड़ाइयां भी बंद हो जाएगी। परिवार में सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सम्मान करके रहना चाहिए। तभी हमारे बच्ची को एक अच्छा संस्कार मिल सकेगा । आज कल लोगो के बीच जन्मदिन मनाने का एक फैशन सा हो गया है। जबकि उनकी जिंदगी के एक साल और कम हो गए है फिर भी उत्सव मनाते है लेकिन अपने उत्सव में ईश्वर और अपने माता पिता को कभी नही भूलिए । जन्मदिन के दिन मंदिर जाइए कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में बिताइए ।