January 27, 2023
राज्यपाल ने किया तखतपुर तहसीलदार का सम्मान
बिलासपुर. राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला को निर्वाचन से जुड़े कार्याें में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को रायपुर में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर श्री शुक्ला को सम्मानित किया। गौरतलब है कि राज्य के हर संभाग से एक-एक अधिकारी को पुरस्कार के लिए चयन किया जाना था। बिलासपुर संभाग से श्री शुक्ला का चयन किया गया। इस अवसर पर राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबासाहेब कंगाले भी उपस्थित थीं। कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग एवं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजे जाने पर श्री शशांक शेखर शुक्ला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।