सिकंदर के मंच पर जादूगर ओपी शर्मा का भव्य सम्मान
बिलासपुर. शहर के शिव टॉकीज में पिछले 2 सप्ताह से अपना जग प्रसिद्ध जादुई करिश्मा को दिखाकर धूम मचा रहे सुपर स्टार जादूगर सिकंदर के मंच पर आज विश्व के महानतम जादूगर ओपी शर्मा जूनियर पहुंचे जहां बिलकुल जादुई अंदाज में 31 किलो का विशाल पुष्पहार, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल द्वारा भव्य शाही सम्मान किया गया।
जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के बिलासपुर आने की जानकारी जब उनके फैंस को सोशल मीडिया से मिली तो बहुत से लोग सुबह से ही शिव टॉकीज पहुंचने लगे थे. वर्ष 2012 में बिलासपुर में हुए उनके शो की यादें भी लोगो ने उनसे शेयर की और सेल्फी का दौर भी चला।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का सम्मान समारोह भी अपने आप में जादू भरा था, फूलो के 31 किलो वजनी माला को जादूगर सिकन्दर, जादूगर आर पी अग्रवाल, पुस्तक भवन के मालिक और समाजसेवी गोपाल अग्रवाल,पी आर ओ मदन भारती, जादूगर गोलू सम्राट, उमाकांत यादव, रामानंद यादव, मैनेजर आर पी सिंह ने पहनाया। शॉल स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए जादूगर सिकन्दर ने कहा कि ये जीवन का पहला मौका है जब ओपी शर्मा जूनियर जैसी महान जादुई हस्ती हमारे मंच को और गरिमा प्रदान करने कानपुर से यहां पहुंचे हैं. जादूगर शर्मा ने भी अपने संबोधन मे कहा कि जादुई दुनिया की तमाम रंगीनियों और रोचक रोमांचक चमत्कारों से भरपूर मायाजाल शो देखने का सौभाग्य आज बिलासपुर की पावन धरा पर मिला.वे इस शहर में दो बार अपना इंद्रजाल शो का प्रदर्शन कर चुके हैं और यहां की कला प्रेमी जनता सभी कलाकारो को भरपूर मान सम्मान देने मे सबसे आगे होती है।
विश्व के दो महान जादूगरों का बिलासपुर मे यह मिलन जादुई इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है और दोनो ही फनकारों ने तय किया की दर्शकों की आकांक्षा,आशा उम्मीद पर निरंतर ध्यान देते हुए,जब भी छत्तीसगढ़ में शो आयोजित हो उसमे विविधता, रोचकता के साथ नवीनता का खूबसूरत मिश्रण भी लाते रहेंगे. जादूगर ओपी शर्मा ने कहा कि सिकन्दर मैजिक शो आज दुनिया भर में चर्चित हो चला है और इतनी कम उम्र में ऐसी सफलता विरले मंचीय कलाकार को प्राप्त होती है। जादूगर ओपी शर्मा ने बताया कि वे भी रायपुर में शो आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं और वहां रंग मंदिर हॉल मे तैयारिया चल रही है।
जादूगर सिकन्दर का शो अपार भीड़ को आकर्षित तो कर ही रहा है,सेलेब्रिटी को भी अपनी ओर खूब खींच रहा है. डायनासोर की चर्चा हर जगह लोग करते नहीं थकते और जिसे फिल्मों की स्क्रीन पर कभी देखा होगा उसे अपनी नजर से लाइव मंच पर देख उनकी अपनी ही आंखों पर से भरोसा टूटने लगता की कही यह खुली आंखों से देखा गया अलौकिक सुंदर सा सपना तो नहीं था।