June 2, 2023
पंतजिल योग समिति के तत्वाधान में होगा भव्य योगा कार्यक्रम- केके श्रीवास्तव
बिलासपुर. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने यह बताया कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष में सभी सामाजिक संस्थाए मिलकर एक जगह एकत्र होकर योग करेंगे।जिस का प्रारूप तैयार करने के लिए दिनांक 4 जून दिन रविवार स्थान उत्सव वाटिका, मंगला चौक में समय प्रातः 7 बजे जिसका प्रारुप तैयार करने के लिए पूर्व केन्द्रीय प्रभारी संजय अग्रवाल बैठक करेंगे। अतः सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। इसमें पतंजलि योग समिति के पूर्व केंद्रीय प्रभारी संजय अग्रवाल, जिला प्रभारी डॉ. के. के. श्रीवास्तव, संगठन मंत्री उत्तम उपाध्याय, मिडिया प्रभारी बालगोवींद अग्रवाल, महामंत्री निषेश वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी हेमलता साहू, व भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष गोविंद तिवारी मौजूद रहेंगे।