July 1, 2024

वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और युवा वर्ग की मेहनत किसी समाजिक संगठन की प्रगति के लिये आवश्यक : शैलेश पांडेय

बिलासपुर. वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और युवा वर्ग की मेहनत किसी समाजिक संगठन की प्रगति के लिये आवश्यक है। मिलजुलकर समाजसेवा करने से ही पूर्णता मिलती है। उपरोक्त बाते कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच भिलाई दुर्ग के पच्चीसवे पारिवारिक परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से बिलासपुर विधायक शैलेष पान्डेय ने कही। उन्होंने अपने एक माह का वेतन कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच को नवनिर्माण हेतु देने कहा ।


पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवती परिचय वाली वार्षिक पत्रिका चेतना एवं श्रीमती रानी मिश्र की रचना स्वाद की संदुचकी का विमोचन, वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभा सम्मान अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने की । विशिष्ट अतिथि बी.के.पान्डेय प्रदेशाध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़, सूर्यप्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज राजनांदगांव, अरूण शुक्ल अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा रायपुर एवं सचिव सुरेश मिश्र , शिवा मिश्र रहे । बिलासपुर प्रतिनिधि मंडल में संजय तिवारी संपादक ब्रम्ह आलोक, प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी, सुरेन्द्र तिवारी, रमेश अवस्थी, अजय शुक्ल शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़क में हादसा रोकने मुमकिन है फाउंडेशन संस्था ने उठाया सराहनीय कदम
Next post रात में चेहरे पर लगाएं ये तेल, दाग, धब्बे, झुर्रियां और पिंपल हो जाएंगे गायब, चमक जाएगा आपका फेस
error: Content is protected !!