May 9, 2024

‘‘फ्राई डेज फॉर फ्यूचर’’ की तर्ज पर अब होगा ‘‘वीकेन्डस फॉर 4सी’’ आंदोलन


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा अखण्ड धरने के 278 वें दिन बिलासपुर एयरपोर्ट जोकि 3सी वीएफआर श्रेणी का एयरपोर्ट है से दिल्ली तक उड़ाने प्रारंम्भ होने के मद्देनजर आंदोलन की अब तक की प्रगति, सफलता और शेष बचे लक्ष्यों पर विचार विमर्श किया गया। विभिन्न विचारों पर गौर करने के बाद समिति ने क्लाईमेट चेंज के लिये विश्वभर में चल रहे ‘‘फ्राई डेज फॉर फ्यूचर’’ की तरह ही प्रत्येक शनिवार और रविवार पर धरना आंदोलन को 4सी एयरपोर्ट के लिये आगे चलाने का निर्णय लिया गया।

आज की सभा में वक्ताओं ने जहा कल उदघाटन कार्यक्रम के अनुभव साझा किये वही विभिन्न वक्ताओ नें बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैडिंग न होने और बड़े विमानों के लिये 4सी एयरपोर्ट की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। कुछ वक्ताओं ने दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों तक भी उड़ानों की आवश्यकता दर्शायी। लगभग यह आम राय थी कि जनसंघर्ष से हासिल हुये एयरपोर्ट के विकास के लिये अभी कुछ और संघर्ष करना बांकी है। हालांकि यह भी बात सामने आयी की वर्तमान में पर्याप्त मांगे पूरी हो चुकी है।

4सी एयरपोर्ट के लिये सेना के कब्जे से लगभग 200 एकड़ जमीन हासिल करना सबसे प्रमुख आवश्यकता है। इसी तरह बिलासपुर एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानों में पर्याप्त यात्री सफर करे इसकी जागरूकता भी फैलायी जानी आवश्यक है। समिति ने कहा कि मार्च से जून तक पर्यटन के लिये उपयुक्त समय होता है और यदि इस समय पर्याप्त यात्री मिले तो नई उड़ानों का रास्ता अपने आप खुल जायेगा। इस हेतु समिति ने आंदोलन में भाग लिये संगठनों को प्रोत्साहित करने का भी फैसला लिया।

समिति के द्वारा विधायक धरमजीत सिंह और महापौर रामशरण यादव द्वारा आंदोलन के लगातार समर्थन के लिये एवं अबतक जितने संगठन और नागरिक इसमें भाग ले चुके है उन सभी का आभार माना। समिति के द्वारा संसदीय सचिव रश्मि सिंह के द्वारा दिये गये समर्थन और उदघाटन मंच से संघर्ष समिति को दिये गये आभार के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

आज अखण्ड धरने के 278वें दिन अशोक भण्डारी, रंजीत सिंह खनूजा, शिवा मुद्लियार, किशोरीलाल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, बद्री यादव, समीर अहमद, पंकज सिंह, कमल सिंह, संजय पिल्ले, गोपाल दुबे, राजेश मंगत, अनिल तिवारी, नवीन वर्मा, अकिल अली, दिनेश निर्मलकर संतोष पीपलवा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, विभूतिभूषण गौतम, नरेश यादव, शालिकराम पाण्डेय, भुवनेश्वर शर्मा, रमाशंकर बघेल, अनिल गुलहरे, जयदीप राबिन्सन, बबलू जार्ज, चित्रकांत श्रीवास, अभिनव तिवारी, संतोष अग्रवाल, हिमांशु जेकब, चन्द्रप्रकाश जायसवाल एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के महामंत्री पद पर हिमांशु कुमार शर्मा की हुई नियुक्ति
Next post सांभर सींग की ट्राफी के मामले में प्यारे मियां के बेटे शाहनवाज खान की जमानत निरस्त
error: Content is protected !!