November 9, 2022
गुरुनानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बिलासपुर. सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर गोडपारा के सेंट्रल गुरुद्वारा में विशेषण दरबार सजाया गया जहां हजूरी रागी जत्थे के द्वारा समोसा संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया गया वही संगत को गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। आज के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, इसलिये देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है. गुरु नानक देव जी की जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था. जो आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है. यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। गुरु नानक जयंती के दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया गया।हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस पावन दिन को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन बहुत खास होता है.लोग इस दिन गुरुद्वारों में सेवा भी करते हैं. गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का पहला गुरु कहा जाता है. गुरु नानक देव जी के जन्मोस्तव पर ही गुरु नानक जयंती मनाई जाती है इसी कड़ी में मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर बिलासपुर में भी गोडपारा स्थित सेंट्रल गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व की धूम देखी गई इस मौके पर गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया जहां हजूरी रागी जत्थे के भाई गुरमीत सिंह जी भाई अनिल सिंह जी भाई बलप्रीत सिंह जी और भाई कुलविंदर सिंह जी के द्वारा समूह साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया गया इस अवसर पर गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे साध संगत ने गुरु के समक्ष माथा टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा मैं शहर विधायक पांडे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिदेशक रतनलाल डांगी गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे और सभी को गुरु पर्व की बधाई दी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई और समाजसेवी मनजीत सिंह गुम्बर सेंट्रल गुरुद्वारा गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेकते हुए गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनसे प्रदेश के खुशहाली की कामना की इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा मंजीत सिंह गुंबर का सम्मान किया गया। सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी सिख समुदाय के लोगों ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तो वही इस अवसर पर समूह साध संगत को गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। इस पावन अवसर पर सेंट्रल गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी के सभी पदाधिकारियों ने सुबह से शाम तक गुरु की सेवा में जुटे रहे।