May 5, 2024

राजीव गांधी ने उस भारत का सपना देखा जो दुनिया की अगुवाई कर सके : महापौर

बिलासपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर महापौर रामशरण यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि और उन्हें याद किया गया। राजीव गांधी चौक जरहाभाठा व जिला पंचायत प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि राजीव गांधी ने उस भारत का सपना देखा जो दुनिया की अगुवाई कर सके। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने देश की कमान संभाली थी। राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने, पंचायती राज को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। आज हम राजीव जी को नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, एवं शहर व जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह की गिरफ्तारी की घोषणा नौटंकी मात्र, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तरह : काँग्रेस
Next post क्लिनिक से स्वस्थ हुए एक मरीज ने कोरोना से जंग के लिए डॉक्टर अखिलेश को दान किए 50000 रुपये
error: Content is protected !!