September 27, 2024

तलवार लहराकर पार्षद को धमकाने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर. दो दिन पूर्व पार्षद के घर घुसकर मारने के आरोप में गिरफ्तार गया था ज़मानत बाद आरोपी पुनः पार्षद को तलवार लेकर मारने आया थाlआरोपी के कब्जे से धारदार तलवार एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्तl विवरण: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भरत कश्यप पिता एस. आर कश्यप उम्र 46 वर्ष साकिन नेहरू नगर गांधी नगर के पास थाना सिविल लाइन थाना उप. आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक: 14. 11. 2021 को दोपहर 03:00 बजे करीब प्रार्थी अपने ऑफिस नेहरू नगर गांधी नगर चौक में बैठा था lउसी समय गांधी नगर निवासी बृजेश सिंह अपने कार क्रमांक: CG 10 BD 4005 से सायरन बजाते हुए प्रार्थी के ऑफ़िस के पास आया और माँ बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये बोल रहा था कि तुम मेरे ख़िलाफ़ फर्जी एफआईआर कराये हो कह कर अब कैसे रिपोर्ट लिखायेगा देखता हूं कहकर ऑफ़िस के सामने रोड़ में खड़ा होकर अपने हाथ मे तलवार लहराते हुये, प्रार्थी को धमकी दे रहा था, की अब तो तुम जान से नही बचोगे ,तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा, तू मेरे ख़िलाफ़ रिपोर्ट कैसे लिखाये हो कहकर धमकी देते हुये, वहा से चला गया। घटना के समय वहा पर रविंद्र मसीह, बलबीर सिंह, व अन्य लोग देखे सुने है, बताये प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर के निर्देशन में  अति. पुलिस अधीक्षक  एवं सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में आदतन अपराधी बृजेश सिंह को तत्काल पकड़ने हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गया, जो टीम द्वारा आरोपी बृजेश सिंह उर्फ दद्दन को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया, जो दिनांक: घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया, आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त सायरन लगा वाहन क्रेटा कार क्रमांक: CG 10 BD 4005 को जप्त कर कार का तलासी लिया गया lजो कार के अंदर धारदार तलवार मिला, आरोपी से तलवार के संबंध में पूछने पर घटना में उक्त तलवार को लहराना स्वीकार किया, जिसे  जप्त किया गया। आरोपी द्वारा खुलेआम तलवार लहराते पाए जाने से पृथक से आर्म्स एक्ट जोड़ा गया, आरोपी बृजेश सिंह उर्फ दद्दन सिंह पिता वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पं. माधव राव स्प्रे महाविद्यालय पेंड्रा रोड और डाॅ. भवर सिंह पोर्ते के प्राचार्यो से औपचारिक बैठक
Next post बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया
error: Content is protected !!