August 30, 2022
महिलाओं से अश्लील गाली गलौज कर शराब पीने के लिए रूपये मांगने वाले आदतन बदमाश पकड़ाए
बिलासपुर. ग्राम खम्हरिया निवासी संतोषी यादव आवास पारा में रहती है तथा चाय नास्ता की दुकान बस स्टैण्ड खम्हरिया में चलाती है, दिनांक-29-08-2022 को रात करीब 10-30 बजे संतोषी यादव अपनी बेटी नेहा यादव के साथ अपने होटल के सामने रोड किनारे टहल रही थी। कि इसके गांव का आदतन बदमाश मोहम्मद अख्तर खान अपने साथी एजाज खान इसके पास आये और शराब पीने के लिए 500रू की मांग किये जो नहीं देने पर संतोषी यादव तथा इसकी बेटी को मां बहन की अश्लील गाली गलौज किये तथा बीच बचाव करने आये व्यक्ति के साथ भी मारपीट किये। तथा थाना में रिपोर्ट करने पर प्रार्थीया को जान से मारने क धमकी दिये जो प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर उ पु महा निरीक्षक पारूल माथुर द्वारा इस प्रकार के आदतन बदमाशों के क़त्यों पर तत्काल कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश देने पर अति- पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू के मार्गदशन में तत्काल टीम गठित कर ग्राम खम्हरिया में दबिश दिया गया जो पुलिस को देखकर मोहम्मद अख्तर एवं एजाज खान भागने लगे। जिसे पुलिस टीम के द्वारा दोडा कर पकड कर थाना लाया गया, जो दोनों को अपराध धारा- 294,506,323,327,34 भादंवि के प्रकरण में गिर- कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाता है।