
हॉटल मैनेजमेंट में रोजगार की अपार संभावनायें : अटल श्रीवास्तव
नवा रायपुर में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ हाटल मैनेजमेन्ट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एम्प्लाईड न्यूट्रिशियन के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू-पर्यटन मंत्री, अध्यक्षता श्री अटल श्रीवास्तव- अध्यक्ष र्प्यटन मंडल, विशिष्ट अतिथि चित्ररेखा साहू-उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल, अम्बलगन पी.-सचिव पर्यटन विभाग, अनिल साहू- एम.डी. पर्यटन विभाग उपस्थित थे। शाला के प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इंस्टीट्यूट के चेयरमेन एवं सचिव अम्बलगन पी. ने इंस्टीट्यूट की विस्तृत जानकारी दी, छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत, नाटक प्रस्तुत किये गये, साल भर के गतिविधियों की पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के हाथों हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ के बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कर रहा है, यहां से निकलने वाले बच्चे पूरे देश में अपनी सेवायें दे रहे हैं, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा संचालित यह इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए हॉटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि हॉटल मैनेजमेंट का कोर्स जिसके विभिन्न आयाम है, हाउसकिपिंग, मैनेजमनेंट जोन आदि में रोजगार की संभावनायें है। छत्तीसगढ़ में विशेषकर नवा रायपुर, बिलासपुर में नये हॉटल खुल रहे हैं, इस इंस्टीट्यूट के बच्चों को यहीं प्लेसमेन्ट भी मिल रहा है। हॉटल मेफेयर, हॉटल शायाजी, हॉटल मैरिएट में अधिकतर बच्चे इंस्टीट्यूट ऑफ हॉटल मैनेजमेंट के काम कर रहे हैं। इस अवसर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की छात्रा सृजन परिहार को कान्हा मिडोज रैट्री में जॉब देने की घोषणा की, अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ व्यंजनों को बड़े संस्थानों में स्थान मिलना चाहिए, ऐसा प्रयास छात्र करें। उक्त कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सभी वर्ष के छात्र उपस्थित थे, अतिथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर महामंत्री समीर अहमद भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पर्यटन मंडल की अनुराधा दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन इंस्टीट्यूट के सुनील कुमार ने किया।