November 21, 2024

चोरी करने के इरादे से घर मे घुसा हुआ था, 2 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया सुकृता लोनिया पिता जयप्रकाश लोनिया उम्र 33 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी का दिनांक 28.08.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27.08.2023 के रात्रि 11.30 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसा हुआ था तब प्रार्थीया आहट पाकर जगी और पति को आवाज दी तो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थीया को धक्का मारकर गिराते हुये भाग गया। प्रार्थीया और उसके पति घर के बाहर आये तो घर के बाहर एक स्कूटी क्रमांक सीजी10बीके 6880 खडी थी शायद स्कूटी अज्ञात व्यक्ति का होगा जो चोरी करने के लिये घर मे घुसा हुआ था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान स्कूटी मोसा क्रमांक सीजी10बीके 6880 के वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी लक्की यादव पिता गुड्डू यादव उम्र 26 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास नयापारा सिरगिट्टी का पतासाजी कर पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी छोटू केवट के साथ कोरमी आम्रपाली गार्डन प्रार्थीया के घर मे चोरी करने के इरादे से घर मे घुसना बताया। आरोपी लक्की यादव के निशादेही पर छोटू केवट का पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया जिन्होने अपने साथी के साथ चोरी मे शामिल होना बताया। प्रकरण के आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर दिनांक 12.12.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू, संजय यादव, अशोक कोरम एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कारीगरों एवं शिल्पकारों को मिलेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ
Next post देवरीखुर्द स्थित सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला  बालक को तोरवा पुलिस ने किया गिरफतार
error: Content is protected !!