May 6, 2024

VIDEO – जमीन की लूटमारी, माफिया राज से जनता त्रस्त : अमर

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विकास खोजो यात्रा निकालकर शहर के लगभग 30 वार्डों का दौरा किया है। शहर में चारों ओर बिजली पानी सडक़ की समस्या पसरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरेआम गुण्डागर्दी, जमीन की लूटमारी से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। आधा बिजली बिल माफ करने का वादा करने वाली सरकार द्वारा आम जनता को चूना लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अभी कुछ नहीं किया गया है। लगभग 22 हजार आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। सरकार द्वारा चार वर्ष पूरे होने पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है जिसका आम जनता विरोध कर रही है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज अग्रसेन चौक स्थित होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण आम जनता दहशत के साये में है। केन्द्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो अनाज वितरण करने की योजना पर राज्य की कांग्रेस द्वारा प्रति कार्ड पांच किलो अनाज वितरण किया गया।गरीबों के मकानों को तोड़ कर उन्हें हटाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। सरकार पर हमला करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा विकास खोजो यात्रा के दौरान आमजन से मुलाकात हुई इस दौरान मोहल्लों से लेकर शहर की मुख्य सडक़ों की स्थिति इतनी खराब है कि रोजाना हादसे का शिकार स्थानीय लोगों को होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शहर भर में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है।ऐसे में यह साल बिलासपुर की किस्मत बदलने वाला साल साबित होगा। चार वर्ष पूरे होने पर गौरव दिवस मनाने वाली भूपेश बघेल सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के वार्डों में जाकर गौरव दिवस मनाकर देखे जनता उसका जवाब खुद दे देगी। चारों ओर लूटमार मचा हुआ है नशे का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। सत्ता पक्ष के इशारे में पुलिस का महकमा काम कर रहा है जिसके चलते सरेराह गोलीकांड, हत्या जैसे वारदात हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरक्षण पर भाजपा का धरना बेशर्म नौटंकी : कांग्रेस
Next post 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वायदा भी जुमला निकला : कांग्रेस
error: Content is protected !!