भारत की आधी टीम आउट, जडेजा 50 रन बनाकर लौटे पवेलियन

कानपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने चार विकेट पर 258 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर (83 रन) और रवींद्र जडेजा (50 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपने पहले टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.

अय्यर और जडेजा ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला 

एक समय टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है. श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी से अजिंक्य रहाणे के लिए खतरा पैदा कर दिया है, जो खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर होने के करीब हैं.

शुभमन गिल ने भी ठोका अर्धशतक 

शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर टेस्ट के पहले दिन 52 रन ठोक दिए. शुभमन गिल की पारी आकर्षण का केंद्र रही. चेतेश्वर पुजारा (88 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (63 गेंदों पर 35 रन) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (28 गेंदों पर 13 रन) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

जैमीसन ने किया नाक में दम 

लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमीसन ने फिर से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उन्होंने अग्रवाल को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराने के बाद गिल और रहाणे को बोल्ड किया. अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस बीच पुजारा की एकाग्रता भंग की.

जूझते दिखे न्यूजीलैंड के स्पिनर्स

पिच धीमी थी और उस पर गेंद नीचे रह रही थी, लेकिन उस पर अपेक्षित टर्न नहीं मिल रहा था जिससे न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनरों अयाज पटेल, विलियम सोमरविले और रचिन रविंद्र को जूझना पड़ा. गिल और अय्यर दोनों ने स्पिनरों के सामने खुलकर बल्लेबाजी की. अय्यर शुरू में थोड़ा सा असहज दिखे लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी नेचुरल बल्लेबाजी शुरू कर दी और रन बटोरे.

भारत ने जीता था टॉस 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!