May 8, 2024

यह रिकार्ड बनते ही अश्विन का नाम दर्ज होगा इतिहास के पन्नों में

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 मार्च से सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मैच में एक ऐसा बड़ा कीर्तिमान अपने नाम के करीब हैं, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.

इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह कपिल देव का वो रिकॉर्ड तोड़ देंगे जिसके लिए बड़े से बड़ा गेंदबाज आज तक तरस रहा है. रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.

दर्ज होगा इतिहास के पन्नों में उनका नाम

टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अब तक 430 विकेट लिए हैं जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम 434 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह 435 विकेट के साथ कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं. 417 टेस्ट विकेट के साथ हरभजन सिंह चौथे स्थान पर हैं. पांचवें नंबर पर 311-311 विकेट के साथ ईशांत शर्मा और जहीर खान हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट

2. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट

3. रविचंद्रन अश्विन – 430 टेस्ट विकेट

4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट

5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो ये श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 800 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे पायदान पर 708 टेस्ट विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 640 टेस्ट विकेट लिए हैं और 619 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 640 टेस्ट विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्पिनर प्रज्ञान ओझा का तबाह हुआ करियर, कोहली-धोनी ने मोड़ लिया मुंह
Next post शाहरुख खान की लाइफ को लेकर शख्स ने कह दी ऐसी बात, एक्टर बोले- अब मैं रहूंगा सावधान
error: Content is protected !!