स्वस्थ गांव स्वस्थ भारत मिशन का आगाज

वाईएसएस फाउंडेशन ने अमेरिकी संस्था होप बी लिट के साथ मिलकर छलेरा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।  जिसमें तकरीबन 2000 लोगों को दंत चिकित्सा एवं दंत शिक्षा के बारे में अवगत करा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इन सभी लोगों ने योगा एवं नृत्य चिकित्सा में भाग लिया। संस्था की तरफ से आदर्श ज्ञान वाटिका की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा चौहान एवं शैलजा कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा जी का विशेष योगदान रहा। उनके विद्यालय के सहयोग के बिना यह कार्य मुमकिन नहीं था। संस्था की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सभी लोगों को खाने के पैकेट ओरल किट महिलाओं को सेनेटरी पैड और जरूरतमंद को कंबल एवं सिलाई मशीन दी गई। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम जी द्वारा वाईएसएस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना कर उनको प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में संस्था के करीब 140 सदस्यों का सहयोग रहा। जिसके कारण आज इतने भव्य कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। नोवरा की तरफ से श्री रंजन तोमर एवं पुनीत चौहान का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने संस्था को इस काबिल समझ छलेरा गांव में कार्यक्रम का स्थान चुना।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!