May 15, 2021
नोडल अधिकारी का फरमान सुनकर उल्टे पांव लौटे लोग, टीकाकरण केंद्र में पसरा रहा सन्नाटा
बिलासपुर. सरकंडा नूतन चौक शासकीय कन्या शाला में टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। रोज वहां लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण चल रहा था। इस केंद्र में बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले परिवारों के लोगों को टीका लगाया जा रहा था। आज एकाएक नोडल अधिकारी के द्वारा यह फरमान जारी कर दिया गया कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को अपने साथ राशन कार्ड सहित तमाम दस्तावेज ओरिजिनल ही रखने होंगे। बिना ओरिजिनल दस्तावेज के किसी को भी टीका नहीं लगाया जाएगा। उनके इस आदेश के चलते फोटो कॉपी लेकर टीकाकरण के लिए पहुंचे, गरीब गुरबा परिवारों के लोगों को बिना टीका लगाए ही वापस जाना पड़ा। यहां नोडल अधिकारी के फरमान से टीकाकरण का कार्य कितना प्रभावित हुआ होगा..? इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यहां कुल 300 लोगों को टीका लगाने का टारगेट दिया गया था। लेकिन आज दोपहर बाद तक मात्र 68 लोगों को ही वेक्सीन लगाया जा सका था।