March 10, 2022
महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का द्वितीय दिवस हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का किया गया आयोजन
बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार सात दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है जिसके तहत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा द्वेवेदी के मार्गदर्शन में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रिवर व्यू से रवाना किया गया। रैली रिवर व्यू से होते हुए कंपनी गार्डन,सदर बाजार गोल बाजार,गांधी चौक,शिव टाकीज चौक , सी एम डी चौक , अग्रसेन चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड में आकर समाप्त हुई। बाइक रैली का उद्देश्य हेलमेट के प्रति लोगो को जागरूक करना एवं यातायात नियमों का पालन कराना था। बाइक रैली में रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल समस्त रक्षा टीम स्टाफ,यातायात थाना स्टाफ, सभी थानों से आये महिला कर्मचारीगण, NGO नारी शक्ति टीम की सदस्य गण एवं सिविलियन उपस्थित थे।