October 18, 2022
हेमांशु कौशिक फिर से अखिल भारतीय विधार्थी परिषद महानगर मंत्री घोषित
बिलासपुर. दुनिया के सबसे बड़े एवं प्रभावी छात्र सगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिलासपुर महानगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित कर दी हैं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रो. शैलेश द्विवेदी जी को महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया हैं एवं हेमांशु कौशिक जी को पुनः महानगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया हैं।दायित्व मिलने पर हेमांशू कौशिक ने बताया कि पिछले वर्ष कई ज्ञापनों और आंदोलनों के माध्यम से अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कई सफलताएं अर्जित की हैं और आगें भी परिषद को आगे बढ़ाने के लिए वो निरंतर मेहनत करते रहेंगे। हेमांशु कौशिक पूर्व में चौकसे महावियालय इकाई के मंत्री, एवं महानगर तकनीकी सह प्रमुख जैसे दायित्वों का निर्वहन चुके हैं,,उनके दुबारा महानगर मंत्री बनने से उनके कार्यकर्ताओं और परिषद परिवार में खुशी और जोश का माहोल हैं।