April 1, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक 212 मिलियन लदान एवं 23697 करोड़ रुपये का सकल अर्जन
बिलासपुर. हर वर्ष माल लदान और सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने वर्ष 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 212 मिलीयन टन माल लदान किया गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 187 मिलीयन टन माल लदान का किया गया था । इसी प्रकार 23697 करोड़ रुपये का आरंभिक राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 29.11% अधिक है । इसके साथ ही 5 नए गुड शेड और 3 साइडिंग की कमीशनिंग तथा 33 निजी साइडिंग पर 94 नए ग्राहकों को सह-उपयोगकर्ता अनुमति दी गई है ।
इसके साथ ही अधोसंरचना के विकास पर ज़ोर देते हुए नई लाइन, दोहरीकरण, तीसरी एवं चौथी लाइन तथा आमान परिवर्तन के कार्यों में 178.86 किलोमीटर नए रेल खंड की कमीशनिंग की गई । साथ ही, 186 रुट किलोमीटर विद्युतीकरण, 38.36 किलोमीटर आटो सिग्नलिंग के कार्य किए गए ।संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 13 समपार फाटकों को बंद कर 8 रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज बनाए गए । यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए 23 नए फुट ओवर ब्रिज, 6 लिफ्ट, 1 एस्केलेटर, 22 प्लेटफार्म की ऊंचाई में वृद्धि, 3 प्लेटफार्म की लंबाई में वृद्धि, 5 स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फ़ाई, गोंदिया में ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कांमठी में ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, गोंदिया, इतवारी, कांमठी, चांदाफ़ोर्ट और डोंगरगढ़ मे कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम, 28 महत्वपूर्ण स्टेशनों में जीपीएस वॉच, सारे एटीवीएम में क्यू-आर कोड आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम, 72 प्री फेब्रीकेटेड टायलेट तथा कोचिंग डिपो दुर्ग तथा बिलासपुर में आटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट की कमीशनिंग की गई ।
प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के लिए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, गोंदिया सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में ‘अक्षिता सेफ बबल’ की सुविधा प्रदान की गई । रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा घर से भटके तथा मानव तरस्करी के शिकार 225 नाबालिक बच्चों को रेसक्यू कर उनके परिजनो को सौपा गया । सफर के दौरान गुम हुए लगभग 66 लाख रुपए मूल्य के 555 सामानो को बरामद कर यात्रियो को वापस किए गए । कोविड महामारी के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 130 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का कुशलतापूर्वक संचालन किया गया । 4 किसान रेलों के साथ कुल 49750 टन पार्सल का परिवहन किया गया ।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 266 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की गई, जो कि लक्ष्य से 26 प्रतिशत अधिक है ।
सेंट्रल हास्पिटल बिलासपुर में कोविड महामारी के बावजूद भी 3218 सफल सर्जरी की गई तथा किडनी रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई । बिलासपुर एवं डिवीज़नल हास्पिटल रायपुर में जीवनदायिनी ऑक्सीज़न की आपूर्ति हेतु पीएसए ऑक्सीज़न जनरेशन प्लांट की स्थापना की गई । साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 22 हॉस्पिटल व हेल्थ यूनिटों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) कि शुरुआत की गई ।महाप्रबंधक आलोक कुमार ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन सभी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए समस्त रेलकर्मियों के प्रयासों की सराहना की है ।