हिंदू मंदिर अमेरिका में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़
न्यूयॉर्क, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद, बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मंदिर को अपवित्र किया गया है और नफरत के खिलाफ समुदाय एकजुट खड़ा है। पोस्ट में लिखा गया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया है, और इस बार यह घटना कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और हम इसे कभी जड़ नहीं जमाने देंगे। घटना का ब्योरा साझा किए बिना यह भी कहा गया कि मानवता और आस्था के माध्यम से शांति और करुणा बनी रहेगी।
हिंदू धर्म पर बेहतर समझ बनाने और नफरत के खिलाफ काम करने वाली संस्था ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और जांच की मांग की। संस्था ने कहा कि एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इस बार प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। अब भी कुछ लोग यह कहने पर अड़े हैं कि हिंदू समुदाय के खिलाफ कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना है।