April 25, 2024

हाईवे रोड में घूम घूमकर डीजल चोरी करने वाले पर हिर्री पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 385 लीटर अवैध डीजल कीमती 38500 रूपये का किया गया जप्त
 बिलासपुर . थाना हिर्री पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला की बिलासपुर की ओर से एक मारुती ओमनी वैन रायपुर की ओर जा रही है वाहन में अवैध डीजल परिवहन हो रहा है. वाहन में भरा डीजल चोरी का होने के संदेह है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक हरविन्दर सिंह के निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर ग्राम भोजपुरी टोल प्लाजा में घेराबंदी कर मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया, चेक करने पर वाहन में 12 जरिकेन में भरा 385 लीटर डीजल कुल कीमती 38500 रूपये का मिला, जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिये जाने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जो उक्त मामले में मारुती ओमनी वैन कमांक सीजी 12 जेड डी 1222 में भरा कुल 385 लीटर डीजल कीमती 38500 रूपये आरोपी कृष्णा राठौर पिता दिलीप कुमार राठौर उम्र 30 साल साकिन सकरी बटालियन सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी का मशरुका होने का संदेह पर जप्त कर पृथक से धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्र आर 1024 बृजेश मिश्रा, आरक्षक जोहन टोप्पो, शिवधन बजारे, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोठानों ने महिला समूहों के जीवन में भरा आर्थिक संपन्नता का नया रंग
Next post “प्रशासन और आंतरिक सुरक्षा” विषय पर शहीद नंदकुमार पटेल शोध पीठ द्वारा तृतीय व्याख्यान माला सम्पन्न
error: Content is protected !!