December 3, 2024

उसकी रजा कमेटी ने किया रोजा इफ्तार, सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए रोजेदार

बिलासपुर. 21 वे रोजे के अवसर पर उसकी रजा कमेटी भारत चौक तालापारा की ज़ानिब से नूरानी मस्जिद तालापारा के पास रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया था lजहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बच्चें युवा बुजुर्ग इफ्तार में मौजूद रहे lइफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई जिसके बाद देश में अमन चैन व् भाईचारे के लिए दुआ की गई l

मुसलमानों का पवित्र माह रमजान चल रहा है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने एक माह का रोजा रखते है lरमजान के मुबारक महीने में मुस्लिम समाज द्वारा इबादत किया जाता है इसके साथ ही घरो में कुराने पाक की तिलावत की जाती है और नमाज पढ़ी जाती हैl रमजान का पहला  असरा एक से दस रोजे तक होता है दूसरा असरा दस से बीस रोजे तक का होता है वही तीसरा असरा 21से 30 रोजे तक का होता है lरमजान के 21  दिन हो चुके है अब मुस्लिम समाज आखरी रमजान के महीने में ईद की तैयारियों में जुट गए हैl पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से लोगो ने घरों में ही रमजान की इबादत की और ईद भी घरो में ही मनाई इस साल अनलॉक होने से रमजान की ख़ुशी दुगुनी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 67 वें रेलवे सप्ताह समारोह में मंडल के उत्कृष्ट कामगारों को सम्मानित किया गया
Next post कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल ने की थी अमरजीत से बदसलूकी, PCC चीफ ने लिया निलंबन
error: Content is protected !!