March 20, 2025
यादव समाज का होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुई

रायपुर. छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक-5066 से संबद्ध महानगर इकाई रायपुर के तत्वाधान में विगत दिन प्रधान कार्यालय यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा रायपुर में आयोजित होली मिलन समारोह एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह गरिमामय एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ महानगर इकाई एवं ग्रामीण की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष हुए नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में विजय प्राप्त यादव समाज के समस्त जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह एवं यादव समाज गमछा देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के राजनीतिक उदय समाज के भविष्य के लिए शुभ संकेत है। सभी विजेता को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष ने बताया कि समाज की एकता को सशक्त बनाने समाज की आर्थिक उन्नति शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने आदि उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के आजीवन सदस्य, सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मौके पर समाज के शत्रुधन यादव, प्रीतम यादव, बैसाखु राम यादव, शशिकांत यादव, मतवारी यादव, नरेश यादव, रामस्वरूप यादव, घुरऊ राम यादव, सुरेंद्र यादव, बलराम यादव, जीवन यादव, प्रमोद यादव आदि समाज प्रमुख उपस्थित रहें। उक्त जानकारी रायपुर शहर अध्यक्ष सुन्दर लाल यादव ने दी।