ओंकारेश्वर मंदिर में पार्षदों का सम्मान व होली मिलन समारोह

 

बिलासपुर. लोक संचेतना फाउंडेशन ट्रस्ट भारत एवं ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रशासन सागा लेआउट शुभम विहार बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लोक संचेतना फाउंडेशन ट्रस्ट भारत के प्रांतीय अध्यक्ष रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति की अवधारणा धर्म एवं राष्ट्र पर ही अवलंबित है। परंपरा को समझते हुए ही हम विरासत को संरक्षित कर सकते हैं। पार्षदों के इस सम्मान से न केवल पार्षदों का बल्कि राष्ट्र और धर्म भी प्रकारांतर से संरक्षित होते हैं।
पार्षद डॉक्टर तिलकराम साहू ने कहा कि मेरा यह सम्मान आप सभी को समर्पित है। वार्ड बत्तीस के पार्षद अमित तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम राष्ट्र और धर्म को एक साथ लेकर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हों।
किसान मोर्चा की प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती स्मृति जैन ने कहा कि इन राष्ट्रवादी पार्षदों के सम्मान से हम गौरवान्वित हैं।इस अवसर पर मंगला सहित अन्य क्षेत्रों के पार्षदों में सर्वश्री रमेश पटेल,डॉ.तिलकराम साहू,अमित तिवारी,हेमन्त मरकाम और नितिन पटेल का ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के प्रतिभा मेडल से सम्मानित किया गया।
कॉलोनी वासियों ने सम्मान समारोह के बाद जमकर गुलाल उड़ाए और होली मिलन सम्पन्न हुआ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंदिर पूजा प्रशासन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रशासन के सचिव आशीष कश्यप, दारासिंह राजपूत, गुड्डा कश्यप, मोहन शर्मा, भूपेन्द्र श्रीवास्तव महिला मोर्चा की रीना झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सनातनी जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!