October 7, 2024

Huawei लॉन्च करने जा रहा है सुपर से ऊपर Smartwatch, फोन गुम होने पर ढूंढकर देगी आपको, जानिए गजब फीचर्स


नई दिल्ली. Huawei अगले हफ्ते भारत में अपनी प्रीमियम GT Series Smartwatch कलेक्शन पेश कर सकता है. नई सीरीज में एमोलेड डिस्प्ले, चुनने के लिए 200 से ज्यादा वॉच फेस और कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन शामिल होंगे. आगामी स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ और स्मार्ट पावर सेविंग 2.0 के साथ आने की उम्मीद है जो इसे दो सप्ताह की लंबी बैटरी लाइफ देगा.

Smartwatch में होंगे 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड

स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य पर नजर रखने की क्षमता, 100 से अधिक वर्कआउट मोड के साथ-साथ 5ATM तक के लिए पानी प्रतिरोध भी हो सकता है. यह लीजर एक्टिविटीज, वॉटर स्पोर्ट्स, बॉल गेम्स और स्नो स्पोर्ट्स की विविध रेंज को भी पूरा करेगा. यह वीओ2मेक्स के साथ पेशेवर डाटा प्रदान करेगा, इंक्रीमेंटल एक्सरसाइज के दौरान मापी गई ऑक्सीजन को भी मापेगा. वीओ2मेक्स का सेवन कार्डियोरेसपिरेटरी फिटनेस और एक्सरसाइज परफॉर्मेंस में सहनशक्ति क्षमता को प्रदान करेगा.

गुमने पर फोन भी ढूंढेगी Smartwatch

लेटेस्ट स्मार्टवॉच को रोजमर्रा के उपयोग के लिए आसान सहायक सुविधाओं के साथ आने के लिए भी कहा जाता है जैसे कि आसान रिचार्ज के लिए वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ कॉल फंग्शनेलिटी, म्यूजिक कंट्रोल, एक रिमोट कैमरा शटर और एक आसान फाइंड माई फोन सॉल्यूशन लेस है.

होगी फुलव्यू स्क्रीन

कंपनी ने इससे पहले बैंड 6 को 1.47-इंच एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले के साथ 194×368 के रिजॉल्यूशन और विविड मटेरियल के लिए 282पीपीआई के साथ लॉन्च किया था. रंगीन स्क्रीन डिस्प्ले उपयोगकर्ताओं को जानकारी की अधिक स्पष्टता प्रदान करता है और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रदर्शन अनुपात में कसरत और स्वास्थ्य डेटा प्रदान करता है. यह ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग (एसपीओ2), हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और कई अन्य चीजें शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Realme Pad ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स, हर चीज में है नंबर-1
Next post घर का सारा पैसा छीन लेता है शाम को किया गया ये काम, रोज रखें इसका ध्‍यान
error: Content is protected !!