April 26, 2024

पुराना फोन Exchange करते समय ये गलतियां पड़ेंगी भारी

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और उसकी कीमत में आप डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है आप अगर अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो ये डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. हालांकि कई बार आपके अच्छे कंडीशन वाले स्मार्टफोन का भी कीमत ऑनलाइन कंपनियां कम आंकती हैं. ऐसे में क्या किया जाए जिससे स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अच्छे दाम मिलें. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.

स्मार्टफोन को क्लीन करना ना भूलें 

अगर आप स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने से पहले इसे क्लीन करना भूल जाते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आपको अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने के दौरान काफी कम रकम मिले क्योंकि गंदे स्मार्टफोन के लिए कोई भी कंपनी ज्यादा रकम अदा करने के लिए तैयार नहीं होती है. ऐसे में इसे हमेशा क्लीन करके रखें.

बैक पैनल चेंज करवा लें 

कई बार स्मार्टफोन कुछ महीने ही पुराना होता है लेकिन इसके बैक पैनल पर स्क्रैच आ जाते हैं, ऐसा होने के बाद नया स्मार्टफोन भी काफी पुराना नजर आने लगता है. ऐसा ना हो इसके लिए आप स्मार्टफोन एक्सचेंज करने से पहले इसके बैक पैनल को जरूर चेंज करवा लें.

सॉफ्टवेयर अपडेट 

पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने से पहले इसका सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट करवा लें, इससे स्पीड भी बढ़ेगी और ये बिना हैंग किए हुए काम करेगा. इससे आपके फोन के लिए अच्छी कीमत भी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Amazon-Flipkart से सस्ता सामान बेच रही सरकारी वेबसाइट, खत्म हो रहा स्टॉक
Next post आज से पलटने वाली है इन 6 राशियों की किस्मत, धन गिनना हो जाएगा मुश्किल
error: Content is protected !!