January 3, 2022
हंगर फ्री के सदस्यों ने जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर मनाया नया वर्ष
बिलासपुर. नव वर्ष के प्रथम दिवस पर सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के तितली चौक पर निराश्रित व असहाय व्यक्तियों के लिए फल फ्रूट के साथ साथ भोजन सेवा दी गई l आज के दिन कोई न सोएं भूखा के ध्येय से की गई इस भोजन सेवा में बंगलोर के युवा डाक्टर दंपति रोहणी चंदन इसरानी , समाज सेवी कविता मोटवानी तथा मनोज सरवानी , लक्की घई , राजेश खरे , संगम सोनी , रेखा आहूजा तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का योगदान रहाl