May 8, 2022
कास्टिक सोडा पिलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
बिलासपुर. जान से मारने की नियत से कास्टिक सोडा पिलाने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार आरोपी पति द्वारा प्रार्थिया को लगातार लड़ाई झगड़ा कर करता था परेशान। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कास्टिक सोडा के बॉटल किया गया जप्तl विवरण प्रार्थी (पीड़िता पत्नी) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति विष्णु ध्रुव लगातार पारिवारिक विवाद को लेकर गाली गलौज करता रहता है कि दिनांक 29 /4 /2022 को प्रार्थीया अपने ऑटो से घर चिल्हाटी जा रही थी कि छठ घाट के पास इसका पति उसे रोककर लड़ाई झगड़ा कर जबरदस्ती जान से मारने की नियत से जेब में रखे कास्टिक सोडा को पिला दियाl जिसे इलाज हेतु सिम्स में भर्ती किए थे कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी विष्णु ध्रुव पिता भगत ध्रुव कुमार 36 साल निवासी पावर हाउस रोड तोरवा को घेराबंदी कर तत्काल हिरासत में लिया गया है.आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।