उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान मैं क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं : नारायण चंदेल

चांपा. छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा मुझे दिया गया उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान क्षेत्र की जनता का सम्मान है भाजपा के हजारों लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान है  । मैं यह सम्मान क्षेत्र की जनता को समर्पित करता हूं । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार मे आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम मे उक्त बातें विधायक नारायण चंदेल ने कही । भाजपा तथा एन जी ओ प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन कार्यक्रम मे विधायक नारायण चंदेल ने भावुक होते हुए स्थानीय भाजपा के दिवंगत नेताओं पूर्व विधायक जीवन साव पूर्व मंत्री बलिहार सिंह , छोटे लाल स्वर्णकार मथुरा लालवानी, प्रहलाद शर्मा मौला साव, गोदावरी शर्मा, किशोरी श्रीवास, पतराखन सहीस आदि को स्मरण किया और पार्टी के प्रति उनकी समर्पण और निष्ठा से किए गए अनेक कार्यो का उदाहरण दिया ।

भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ हुआ । विधायक नारायण चंदेल के साथ एन जीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरनाथ सोनी प्रदीप स्वर्णकार  कृष्ण कुमार सिंगसर्वा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, प्रदीप सराफ, संतोष सोनी, सलीम मेमन, प्रदीप नामदेव, अनंत थवाईत मंचस्थ थे । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास तथा एन जी ओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरनाथ सोनी ने श्रीफल और कोसे की शाल भेंट कर विधायक नारायण चंदेल का स्वागत किया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत सह संयोजक संगीता पांडेय द्वारा चंदेल को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । महिला मोर्चा की मीरा पत्की जया गोपाल लक्ष्मी चंद्रा अन्नपूर्णा सोनी कविता थवाईत पूनम राय अराधना श्रीवास , युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल गिरीश मोदी भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा नगर महामंत्री राजेंद्र तिवारी महावीर सोनी लक्ष्मी चंद देवांगन, सुधीर गर्ग, शिशुपाल सिंह विक्रांत बघेल पार्षद संतोष सिंह जब्बल, टीकम कंसारी, गोपी बरेठ, ईश्वर कंसारी,मंगतु शर्मा, भवानी गुप्ता के साथ ही विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने पुष्पहार से विधायक चंदेल का स्वागत किया। समारोह का संचालन महावीर सोनी एवं आभार प्रगट प्रदीप नामदेव द्वारा किया गया । समारोह मे नगर भाजपा के शक्ति केन्द्र प्रभारी बुथ अध्यक्ष तथा सभी वार्डो के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!