
ICJ के आदेश के बाद कुलभूषण जाधव को जल्द मिलेगा काउंसलर एक्सेस, PAK के संपर्क में भारत

नई दिल्ली. नेवी के सेनानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मृत्युदंड सुनाए जाने के मामले में भारत ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजी) के फैसले के अनुरूप जाधव को जल्द ही पूर्ण राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराएगा. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है, जिस पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “कुलभूषण जाधव के मामले में अनुकूल निर्णय आने के बाद आईसीजे के फैसले और वियना कन्वेंशन के अनुसार, हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें पूर्ण राजनयिक पहुंच प्रदान की जाएगी.”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राजनयिक अधिकारी राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस बाबत पाकिस्तान से संपर्क में हैं और मामले से जुड़ी घटनाक्रम की जानकारी प्रदान की जाएगी. आईसीजी के फैसले पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान 18 जुलाई को ‘पाकिस्तानी कानून के अनुरूप’ जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध करने के लिए तैयार हो गया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि उसने जाधव को वियना कन्वेंशन के तहत कांसुलर एक्सेस के उसके अधिकारों की जानकारी उसे दे दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान, कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कानून के मुताबिक राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराएगा.”
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि आईसीजी के फैसले के अनुरुप वह जल्दी से कार्रवाई करते हुए जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराए. मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में हुई पूर्व अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारियों को जाधव से मिलने नहीं दिया है. इसीबीच, जाधव के परिवार वालों ने पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज से गुरुवार को मुलाकात की.
नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात की तस्वीर को सुषमा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कुलभूषण जाधव के परिवार के सदस्य आज (गुरुवार को) यहां मुझसे मिलने आए. मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं.”
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating