रात में नहीं आती नींद तो करें ये 1 आसन, मिलेंगे 6 शानदार फायदे, जानें विधि
अगर आपको रात में नींद नहीं आती तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में हम आपके लिए सुप्त वीरासन के फायदे लेकर आए हैं. इस योगासन को करने से नींद अच्छी आती है. जानिए इसे करने की विधि और जबरदस्त फायदे..
क्या है सुप्त वीरासन
सुप्त वीरासन (Supta virasana) को अंग्रेजी में रेक्लाइन्ड हीरो पोज (reclined hero pose) भी कहते हैं. यदि आपने सुप्त बद्ध कोणासन का कभी अभ्यास किया है, तो सुप्त वीरासन भी कुछ-कुछ इसी तरह का योगासन है. सुप्त वीरासन के नियमित अभ्यास से रात में सुकून भरी नींद आती है.
सुप्त वीरासन करने की विधि
- समतल जगह पर मैट बिछाकर बैठ जाएं.
- इसके बाद कमर के पीछे तकिया रखें.
- अब धीरे-धीरे कमर से ऊपर के शरीर को पीछे की तरफ ले जाते हुए लेट जाएं.
- हाथों को दोनों तरफ खोल लें.
- दोनों पैरों को घुटने से मोड़कर अपनी कमर तक ले जाएं.
- इस अवस्था में जितनी देर हो सके बने रहें.
सुप्त वीरासन करने के फायदे
- हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है
- रात में नींद नहीं आने की समस्या दूर होती है.
- इसका अभ्यास दिल की नसों में ब्लॉकेज नहीं होने देता.
- इसके अभ्यास से फेफड़े की मांसपेशियां लचीली बनी रहती हैं.
- ये आसन गैस, अपच, जलन आदि की समस्या दूर करता है.
- इसका अभ्यास रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है.
- इसके अभ्यास से कमर, घुटनों, जोड़ों की समस्या कम होती है.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...