इन 4 बातों से रहेंगे दूर तो नहीं टूटेगी लव-मैरिड लाइफ
नई दिल्ली. लव लाइफ और मैरिड लाइफ के मामले में कई बार एक छोटी सी समस्या भी बहुत बड़ा रूप ले लेती है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. कुछ मामलों में तो रिश्ता टूट भी जाता है. महान विद्वान, कूटनीतिज्ञ और व्यवहारिक जीवन के बहुत अच्छे मार्गदर्शक आचार्य चाणक्य ने रिश्तों को लेकर बहुत अहम बातें बताईं हैं, जो आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति के मुताबिक 3 बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, वरना यह प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को टूटने की कगार पर पहुंचा सकते हैं.
इन बातों से हमेशा बचें
अपमान या अनदेखी: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि संबंध चाहे प्यार का हो या पति-पत्नी का उसमें प्रेम के साथ-साथ सम्मान का होना बहुत जरूरी है. यदि दोनों एक-दूसरे का सम्मान न करें या एक-दूसरे की अनदेखी करें तो उनका रिश्ता कमजोर होने में देर नहीं लगती है. लिहाजा अच्छी लव लाइफ और मैरिड लाइफ के लिए पार्टनर को प्यार के साथ-साथ इज्जत भी दें.
दिखावा: वैसे तो जीवन में कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए. दिखावा करना कुछ समय के लिए आपकी छवि को बेहतर बना सकता है लेकिन फिर ऐसा नुकसान देता है, जिसकी भरपाई मुश्किल होती है. आप लोगों की नजर में सम्मान और भरोसा खो देते हैं. खासतौर पर प्रेम संबंध के मामले में तो दिखावा करना रिश्ते के लिए बहुत भारी पड़ता है. कोशिश करें कि हर मामले में पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी बरतें.
ईगो या घमंड: ईगो अच्छे-भले रिश्ते को तबाह करने की ताकत रखता है. इसलिए अपने रिश्ते में कभी भी ईगो को न आनें दें. घमंड व्यक्ति को हकीकत से दूर कर देता है और उसे अपने पार्टनर को कमतर समझने के लिए मजबूत कर देता है. लिहाजा इससे हमेशा दूर रहें.
शक: रिश्ते की मजबूती का आधार भरोसा होता है. शक करना इस नींव को हिला देता है. शक की हल्की सी दरार प्रेम या वैवाहिक जीवन के मजबूत रिश्ते को तोड़ देती है.