हुकूमत से एजाज़ अगर चाहते हो! अंधेरा है लेकिन लिखो रोशनी है!!
केंद्र एवं राज्य सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआई,ईडी,आयकर,भारत के चुनाव आयोग और अन्य वैधानिक निकायों जैसे केंद्रीय सरकारी संगठनों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को घेरने एवं षडयंत्र पूर्वक फसाने का कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अडानी भागो छत्तीसगढ़ बचाओ के बुलंद नारों के साथ छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी को लेकर 2 घंटे का सफल चक्का जाम किया!
जल जंगल जमीन में बढ़ते अडानी के आधिपत को लेकर आम लोगों में गुस्सा व्याप्त है छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा अभिषप्त हो गई है प्रचुर मात्रा में इन संपदा को इकट्ठा करने के चक्कर में आदिवासियों को उनकी जमीन से बेघर किया जा रहा है जंगल को बेदर्दी से काटा जा रहा है जल संचय करने वाले बांधों को विलुप्त करने बड़ी-बड़ी खदानें खोली जा रही हैं, लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अडानी को दी जा रही खुली छूट का परिणाम आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाके में रह रहे लोगों के मन में डर भय व्याप्त है सभी नियम कानून को दर किनारे कर सिर्फ और सिर्फ अडानी का राज एवं कानून चल रहा है इसका विरोध करने वाले लोगों को केंद्रीय एजेंसियों का सामना करना पड़ता है जिसका एकमात्र मूल मंत्र है छापे का सामना करिए या सरेंडर करिए!
जिन्होंने सरेंडर किया लाखों आरोपो के बावजूद मजे से सत्ता में बैठे हुए हैं और जो निडरता से लड़ रहे हैं उन्हें सरकारी एजेंसियों की प्रताड़ना का सामना करते हुए जेल भेजा जा रहा है एजेंसियों का खुला दुरुपयोग भारती लोकतांत्रिक व्यवस्था को चिन्ह भिन्न कर रही है जो अत्यंत दुखत है!
. महेश दूबे टाटा महाराज बिलासपुर