May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियों को हटा लें :  कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगों बांध संभाग क्रमांक 3 माचाडोली द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि मिनीमाता बंागों बांध में वर्तमान में 56.32 प्रतिशत जल भराव है। वर्षाकाल 2021 के दौरान आवश्कता होने पर मिनीमाता बांगों बांध माचाडोली से हसेदव नदी में जल प्रवाहित किया जाएगा। उक्त बांध से नीचे हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र के समीप स्थित सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थान पर ले जाये। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, ठेकेदार, औघौगिक ईकाईयोें एवं संस्थानों आदि को सूचित किया जाता है, कि वह अपनी परिसंपत्तियांे को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेवें। अकस्मात बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
बाढ़ क्षेत्रों में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगो, चर्रा, पोंडी़ उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा, सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाडा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनगुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाटा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा आदि सम्मिलित है।

बिलासपुर जिले में अब तक 283.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 283.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 284.8 मि.मी., बिल्हा में 279.5 मि.मी., मस्तूरी में 270.5 मि.मी., तखतपुर में 297.6 मि.मी., कोटा तहसील में 282.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ स्कूल तिफरा में प्रवेश 15 जुलाई तक : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु कक्षा 01 से 12 के लिए संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्च, माध्यमिक विद्यालय तिफरा जिला बिलासपुर (छ.ग.) पिन 495001 में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 तक जारी है। विद्यालय प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण-पत्र (नगर निगम द्वारा या थाना द्वारा अभिप्रमाणित), जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित), आय प्रमाण-पत्र (अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित) या गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित), चिकित्सा प्रमाण-पत्र (जिला चिकित्सा मण्डल द्वारा अभिप्रमाणित), पूर्व विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (विद्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रमाणित), पिछले कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की छायाप्रति, फोटो रंगी पासपोर्ट 10 नग, बैंक पासबुक छायाप्रति यूडीआईडी कार्ड (सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित) दस्तावेज सहित आवेदन किया जा सकता है।
दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित दिव्यांग विद्यार्थी, पालक द्वारा पंजीकृत डाक से भेजे गये आवेदन पत्र भी स्वीकार किये जायेंगे एवं संस्था के ई-मेल आईडी ेनचण्इसपदककमंेिबीववस/हउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी के लिए शिक्षक श्री ए.पी. गौतम मो.नं. 8109707870 एवं शिक्षक श्री प्रदीप शर्मा मो.नं. 9993215363 पर संपर्क किया जा सकता है।

महिला स्वसहायता समूहों से रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार के लिए प्रस्ताव 16 जुलाई तक आमंत्रित : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी, बिल्हा, बिलासपुर, सकरी, सीपत, सरकण्डा, तखतपुर एवं कोटा अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु महिला स्व सहायता समूहों से 02 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्य से संबंधित शर्ते एवं विस्तृत विवरण एक दिवस पूर्व तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त किया जा सकता है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के अंतर्गत मस्तूरी में 22 आंगनबाड़ी केन्द्र, रिस्दा में 25, पचपेड़ी में 28, दर्रीघाट में 26, टिकारी में 25, भटचैरा में 26 आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जायेगा।
इसी प्रकार बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत बिल्हा में 23, मंगला पा. में 27, बोदरी में 25, तिफरा में 29, बरतोरी में 26, देवकिरारी में 26, दगौरी में 25, हिर्री में 27, बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत राजेन्द्र नगर में 26, बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत सकरी में 26, काठाकोनी में 23, भरारी में 24, घुटकु में 26, अमेरी में 24, अमसेना में 23, भरनी में 22, गनियारी में 23, बाल विकास परियोजना सीपत अंतर्गत गुड़ी में 25, दर्राभाठा में 25, लुतरा में 26, कुली में 25, जांजी में 22, बाल विकास परियोजना सकरण्डा अंतर्गत उच्च भट्टी में 18, तखतपुर अंतर्गत तखतपुर में 22, बेलपान में 28, खपरी में 24, बीजा में 25, विजयपुर में 27 तथा कोटा अंतर्गत चपोरा में 29, रतनपुर में 28, झिंगटपुर में 25, केन्दा में 24 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का 14 जुलाई का दौरा कार्यक्रम, रायपुर और बिलासपुर में महंगाई के विरोध में चलायेंगे सायकल
Next post आर्थिक-संकट के दौरान आसमान छूती महंगाई
error: Content is protected !!