November 21, 2024

बुरे वक्‍त से बचना चाहते हैं तो गांठ बांध ले ये बातें

नई दिल्‍ली. जीवन में उतार-चढ़ावा आना स्‍वाभाविक बात है लेकिन कई बार हम खुद भी इनके लिए जिम्‍मेदार होते हैं. हमारे अच्‍छे-बुरे काम हमें सफलता-असफलता देते हैं. महान विद्वान आचार्य चाणक्‍य ने कुछ ऐसी बातों से दूर रहने के लिए कहा है जो हमें बुरे वक्‍त की ओर ले जाती हैं. यदि इन बातों को अपना लिया जाए तो इंसान अपने जीवन में कई दुख और परेशानियों से आसानी से बच सकता है.

बुरे वक्‍त से बचाएंगी ये बातें 

मूर्ख व्‍यक्ति से दूरी: चाणक्‍य नीति में कहा गया है कि मूर्ख लोगों से हमेशा दूर रहें. मूर्ख व्‍यक्ति को ज्ञान देना और उससे ज्ञान लेना दोनों ही आपको मुश्किल में फंसाने के लिए काफी हैं. ये आपका समय भी बर्बाद करेंगे और आपको बेवजह की झंझटों में भी फंसाएंगे.

गरीबों को दान: अपनी आय का एक हिस्‍सा गरीबों को जरूर दान करें. आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि जरूरतमंदों की मदद करना आपको पुण्‍य भी दिलाएगा. साथ ही आप समाज के प्रति अपने दायित्‍व को पूरा करके सुकून और शांति भी महसूस करेंगे.

विनम्रता: यदि व्‍यक्ति मीठा बोलने वाला हो तो वह अपने आप ही ढेरों समस्‍याओं से बच जाता है. जबकि क्रोधी स्‍वभाव व्‍यक्ति को बिना किसी कारण के कई झगड़ों में फंसा देता है और उसकी छवि भी खराब करता है. विनम्र व्‍यक्ति तरक्‍की भी जल्‍दी करता है और लोगों के दिलों पर राज भी करता है.

भगवान की भक्ति करना: जीवन में जैसा भी समय रहे, हमेशा भगवान के प्रति आभार जरूर जताएं. क्‍योंकि ढेरों दुख देकर भी भगवान हमें कई अच्‍छी चीजों से भी नवाजता है. भगवान की भक्ति आपको हर अच्छे-बुरे समय से निपटने की हिम्‍मत देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धूम मचाने आ रहा Xiaomi का गजब Laptop, फैंस हुए उतावले
Next post यह रत्‍न पहनते ही होता है झट से असर, तेजी से मिलती तरक्की
error: Content is protected !!