November 22, 2024

घर बैठे वजन घटाना है तो रोज करें ये 5 काम, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क, गायब होगी लटकती तोंद

अगर आप वजन कम करने की सोच रहे रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. सबसे पहल मोटापा बढ़ने के कारणों पर नजर डालते हैं, दरअसल, वजन बढ़ने के पीछे गलत डाइट लेना और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल है, ज‍िसमें गलत टाइम पर सोना, एक्‍सरसाइज न करना, देर से उठना, रात को देर से खाना आद‍ि आदतें शाम‍िल हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वजन घटाने के ल‍िए आपको ज‍िम या अलग कोर्स ज्‍वॉइन करने की जरूरत नहीं है, आप कुछ आसान ट‍िप्‍स की मदद से घर बैठे वजन कम कर सकते हैं.

मोटापे से इन बीमारियों का खतरा
आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्‍या बनता जा रहा है, मोटापे के कारण लोगों को थायराइड, डायब‍िटीज, हाई बीपी, हार्ट ड‍िसीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. कुछ लोगों को लगता है केवल डाइट या केवल एक्‍सरसाइज के जर‍िए वजन कम हो सकता है पर ये एक प्रकार का भ्रम है,आपको दोनों चीजों के बैलेंस से हेल्‍दी वेट लॉस मेथड अपनाना चाह‍िए.

वजन घटाने वालों को डाइट एक्सपर्ट की सलाह
आप डाइट और एक्‍सरसाइज के जर‍िए 15 द‍िनों में 3 से 5 क‍िलो वजन घटा सकते हैं, हालांक‍ि हेल्‍दी वेट लॉस की बाद करें तो आपको एक महीने में 1 से 2 क‍िलो वजन ही घटाना चाह‍िए. ये इस बात पर भी न‍िर्भर करता है क‍ि आप कैसी डाइट ले रहे हैं और क‍ितना समय एक्‍सरसाइज को दे रहे हैं.

वजन घटाना है तो इन टिप्स को करें फॉलो 

1. रोज 45 म‍िनट एक्‍सरसाइज करें 
वजन घटाने के लिए आपको एक्सरसाइज पर फोकस करना होगा. इसके साथ ही आपको पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन भी करना है, पानी का सेवन पर्याप्‍त मात्रा में करने से शरीर में एक्‍सट्रा फैट जमा नहीं होगा और टॉक्‍स‍िक मटेरियल आपके शरीर से बाहर न‍िकल सकेगा.

2. खाने को अच्छी तरह से चबाकर खाएं
वजन घटाना है तो खाने को आप अच्छी तरह से चबाकर खाएं. क्योंकि अगर खाने को न‍िगल लेंगे तो इससे बेली फैट बढ़ेगा. चबाकर खाने से शरीर के लिए खाने को पचाना आसान हो जाता है. यही वजह है कि खाने को न‍िगलने से पहले आपको उसे 32 बार अच्‍छी तरह से चबाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, सेहत को होते हैं बड़े नुकसान, दिन हो जाता है खराब
Next post आशिक बनाने आ रहा Samsung का 10 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone, मिलेगा धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी
error: Content is protected !!