आईजी ने दिए जी.आर.पी. व जिला पुलिस बल को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने दिये गये निर्देश
बिलासपुर. अजय कुमार यादव (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस एवं रेंज के रेलवे लाईन से जुडे़ जिले बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं सक्ती के अधिकारियों की त्रैमासिक समन्वय बैठक ली गई।
सर्वप्रथम बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेलवे सुरक्षा बल), पुलिस अधीक्षक(रेल) तथा रेंज के जिलों द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा की गई तथा जिला बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित अपराधों की रोकथाम के संबंध में विभिन्न निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैठक में रेलवे स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती संख्या तथा आवागमन को देखते हुए नये जीआरपी थाना/चौकी खोले जाने संबंधी समुचित प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को प्रेषित करने संबंधी निर्देश दिये गये। FRS तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे सभी बड़े स्टेशनों के साथ-साथ छोटे स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर स्थापित करने तथा इस कार्यवाही में जिला पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु बैठक में उपस्थित वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल को निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशनों के वाहन पार्किंग में वर्षों से पड़े लावारिश वाहनों के नियमानुसार निराकरण के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। जिला मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लावारिश खड़े कुल 114 लावारिस वाहनों की विधिवत नीलामी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने संबधी जानकारी पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर द्वारा दी गई, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने तथा रेलवे सुरक्षा बल के साथ समय-समय पर समन्वित कार्यवाही करते हुए चोरी की प्रापर्टी की जॉंच के दौरान रेलवे स्टेशनों में खड़े वाहनों की जॉच रेण्डमली कर लिये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस एवं जिला पुलिस बल को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के माध्यम से होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वर्तमान में चल रहे त्यौहारी मौसम को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस को जिला पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर रेलवे परिक्षेत्रों में अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए बी.डी.एस. टीम के माध्यम से भी चेकिंग कराने एवं रेलवे क्षेत्र में घटित अपराध और अपराधियों की जानकारियां नियमित आपस में साझा करने के निर्देश दिये गये साथ ही समय-समय पर जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मॉक-ड्रिक भी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़, दिनेश सिंह तोमर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेलवे सुरक्षा बल) द.पू.म.रेलवे बिलासपुर, संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर, विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा, जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा, योगेश कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म., गायत्री सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती, अनामिका जैन, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय रायगढ़ एवं श्रीमती सुशीला टेकाम, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर उपस्थित रहे।