May 1, 2024

भाजपा प्रत्याशी विधायक बांधी ने लिया बाबा गुरू घासीदास का आशीर्वाद

समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी डा.बांधी पहुंचे गिरौदपुरीधाम, मस्तुरी सहित रिसदा में जगह-जगह हुआ स्वागत

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के मस्तूरी विधानसभा प्रत्याशी, वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने गिरौधपुरी धाम पहुंचकर गुरु गद्दी का आशीर्वाद प्राप्त किया । राज्य में भाजपा की सरकार न होने के बावजूद पूरे 5 साल तक अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय और चुनावी मोड में रहने वाले डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी इन दोनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक और मंडलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं , तो वहीं वे मतदाताओं से मिलकर भाजपा के लिए आशीर्वाद भी मांग रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वे लगातार अलग-अलग धार्मिक स्थलों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए दैवीय आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बस्ती सतनाम पंथ के सबसे बड़े आस्था केंद्र और बाबा गुरु घासीदास की कर्मभूमि गिरौधपुरी धाम पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले का स्वागत किया। फूल माला पहनाकर डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित बताई गयी। अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी गिरौधपुरी धाम पहुंचे, जहां गुरु गद्दी का दर्शन कर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास, सतनाम पंथ के धर्म गुरुओं और सतनामी समाज का आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त किया। पवित्र गिरोधपुरी धाम पहुंचकर डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने क्षेत्र वासियों और पूरे प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना भी की।

डॉ बांधी कर रहे हैं धुआंधार प्रचार अभियान

एक तरफ जहां सत्ताधारी कांग्रेस अब तक मस्तूरी विधानसभा के प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी नहीं कर पाई है तो वहीं पिछले काफी समय से लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के नाम पर मोहर लगने के बाद से वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। सुबह से लेकर देर रात तक वे विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तय कर रहे हैं। डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कार्यकर्ताओं को एक-एक मतदाताओं से संपर्क करने का निर्देश दिया है। विशेष कर उन बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं पर भी पार्टी का फोकस है जो इस बार घर से ही मतदान करेंगे। ऐसे मतदाताओं की सूची बनाई जा रही है, ताकि उन से संपर्क किया जा सके। वही लगातार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी शारदीय नवरात्र पर क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में भी पहुंचकर देवी का आशीर्वाद और जनता का समर्थन मांग रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अजेय बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं चुनाव प्रचार में पीछे गए दूसरे पार्टी के प्रत्याशियों के लिए उनका मुकाबला कर पाना हर दिन के साथ और कठिन होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धर्म जागरण ने देवरी खुर्द बिलासपुर में निकाली 151 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा
Next post क्या होता है व्हीव्हीपेट मशीन का फुल फार्म, कलेक्टर ने प्रशिक्षण में पूछे कई रोचक सवाल
error: Content is protected !!